नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Ujjivan small finance bank share: वित्त वर्ष 2029-30 (वित्त वर्ष 30) तक के पॉजिटिव रोडमैप के चलते मंगलवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर में 8 प्रतिशत की तेजी आई। कारोबार के अंत में शेयर 7.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ Rs.47.45 प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।शेयर का टारगेट प्राइस घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Rs.55 के टारगेट प्राइस के साथ "खरीदें" रेटिंग बनाए रखी है। वहीं, एमके ग्लोबल ने शेयर के लिए Rs.60 का टारगेट प्राइस तय किया है। इसी तरह, एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस शेयर को Rs.73 के टारगेट के साथ "खरीदें" रेटिंग दी है।क्यों पॉजिटिव हैं ब्रोकरेज? इस शेयर को लेकर पॉजिटिव संकेत बैंक के लॉन्ग टर्म ...