हापुड़, नवम्बर 9 -- जनपद हापुड़ के दो परीक्षा केंद्रों पर रविवार को एक पाली में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई गई। दो परीक्षा केंद्रों पर 899 स्टूडेंट्स ने पेपर दिया। जबकि 174 स्टूडेंट्स परीक्षा में गैरहाजिर रहे। परीक्षा पूर्णतह सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई। रविवार को एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई गई। दीवान इंटर कॉलेज में पंजीकृत 472 छात्रों में 393 स्टूडेंट्स ने पेपर दिया। जबकि 79 गैरहाजिर रहे। एसएसवी इंटर कॉलेज में 601 पंजीकृत में 506 ने पेपर दिया। 95 परीक्षार्थी पेपर में गैरहाजिर रहे। दोनों केंद्रों पर 899 स्टूडेंट्स ने पेपर दिया। जबकि 174 परीक्षार्थी पेपर में गैरहाजिर रहे। डीआईओएस डॉ श्वेता पूठिया ने बताया कि जिले में दो परीक्षा केंद...