देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर। निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के आदेशानुसार 24 से 29 अप्रैल 2025 तक पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों का टीचर नीड्स एसेसमेंट(टीएनए) का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत आरमित्रा डीसीएम एसओई देवघर के महात्मा गांधी सभागार में देवघर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 181 शिक्षकों में 180 शिक्षकों ने मंगलवार को टीएनए कार्यक्रम में भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए बीपीओ देवघर रमेश झा ने बताया कि 24 से 29 अप्रैल तक संचालित टीएनए कार्यक्रम में देवघर प्रखंड के कुल 902 शिक्षकों में से 892 शिक्षकों ने भाग लेकर सफलता पूर्वक ऑनलाइन परीक्षा दी। 10 शिक्षक टीएनए कार्यक्रम में कुछ कारणवश अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उक्त टीएनए में सेंटा एप के माध्यम से अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, ...