नई दिल्ली, अगस्त 5 -- मॉर्गन स्टैनली के विशेषज्ञ रिधम देसाई का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार फिर से तेजी पकड़ सकता है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि जून 2026 तक बीएसई सेंसेक्स 89,000 के स्तर को छू सकता है। यह मौजूदा स्तर (लगभग 80,949) से करीब 10% यानी लगभग 8,000 अंकों की बढ़त होगी। याद रहे, सितंबर 2024 में सेंसेक्स ने 85,978.25 का रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई थी, जिसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अप्रैल में यह गिरकर 71,425.01 के 52-हफ्ते के निचले स्तर पर भी पहुंच गया था। द इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मतुाबिक देसाई कहते हैं कि उनका 89,000 का लक्ष्य सेंसेक्स को पिछले 25 साल के औसत P/E अनुपात (मूल्य-आय अनुपात) 21x से ऊपर, लगभग 23.5x पर ट्रेड करने का संकेत देता है। यह ऐतिहासिक औसत से अधिक प्रीमियम भारत की मजबूत मध्यम अवधि की विकास संभावनाओं, वैश्विक ...