मेरठ, नवम्बर 9 -- मुंडाली। सामूहिक विवाह योजना का 89 जोड़ों को लाभ मिला है। 89 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। समाज के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों व डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। गढ़ रोड स्थित हसनपुर गांव स्थित विरासत रिसोर्ट में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह हर्षोंल्लास व धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में 61 हिंदू व 28 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। इन सभी में रजपुरा ब्लॉक के 28, खरखौदा के 12, माछरा 31, मवाना के 02, नगर पंचायत किठौर के 9, खरखौदा नगर पंचायत का 1, शाहजहांपुर के 6 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। शुभारंभ उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के सभापति संजीव गोयल सिक्का, ब्लॉक प्रमुख कौश...