बाराबंकी, फरवरी 17 -- रामसनेहीघाट। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन सोमवार को विकास खण्ड हैदरगढ़ के बीजापुर गांव के खेल मैदान में हुआ। समारोह में 89 जोड़ों ने सात फेरे लिए और चार मुस्लिम जोडे़ का निकाह हुआ। आशीर्वाद देकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विदाई दी। इससे पहले जनप्रतिनिधियों ने बेटियों को उपहार की किट का वितरण की। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा के नेतृत्व में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम हैदरगढ़ क्षेत्र के बीजापुर स्थित खेल मैदान में हुआ। हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत की अध्यक्षता में वैवाहिक कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ। 93 जोड़ों का विवाह व निकाह संपन्न हुआ। इसमें से 89 हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे लिए, तो वहीं, चार मुस्लिम कन्या का निकाह हुआ। हिन्दू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार बाराबंकी तथा मुस्...