नई दिल्ली, जून 9 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब फिल्मों में खास नजर नहीं आते लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। ताजा पोस्ट में वह यॉट चलाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में खूबसूरत लोकेशन पर यॉट चलाते दिख रहे हैं और जिस झील में वह यॉट चला रहे हैं उसके इर्द-गिर्द खूबसूरत पहाड़ियां वीडियो में नजर आ रही हैं। धर्मेंद्र ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "दोस्तों, एक प्यारे इंसान विक्रम से मुलाकात और उसकी यॉट। एक रोमांच से भरा और खुशनुमा सफर।यॉट चलाते धर्मेंद्र का वीडियो धर्मेंद्र को 89 की उम्र में यॉट चलाते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वाह क्या बात है।" दूसरे ने लिखा, "पाजी ऐसे ही एन्जॉय करते रहा करिए। अच्छा लगता है।" किसी ने जहां धर्मेंद्र के स्वस्थ और ऐ...