उन्नाव, दिसम्बर 14 -- उन्नाव। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर की परीक्षा के बने 122 परीक्षा केन्द्रों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए तय समयसीमा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों के लिए कम साबित हुई है। 10 दिसंबर तक तय समय से ज्यादा निकलने के बाद भी अभी तक निस्तारण की कवायद पूरी नहीं हो सकी है। डीआईओएस दो से तीन दिन का और समय लगने का दावा कर रहे है। पांच सितंबर को हुई बैठक में डीएम गौरांग राठी को डीआइओएस ने बोर्ड से तय 122 केंद्रों पर 89 आपत्तियां आने की जानकारी दी थी। जिनका निस्तारण 10 दिसंबर तक करके वापस परिषद को भेजे जाने की जानकारी दी गई थी। डीएम ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद होने का विशेष ध्यान रखने के निर्देश डीआइओएस को दिए थे। 122 परीक्षा केंद्र में 10 राजकीय, 50 अशासकीय सहायता प्राप्त और 62 वित्तविहीन विद्यालयों के लिए यह...