पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में परिवार कल्याण दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को प्रखंड के कुल 89 दंपतियों के बीच टोकन गिफ्ट के तौर पर प्रोत्साहन हेतु घरेलू जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया। इस बावत चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि जिस दंपत्ति को शादी के दो वर्ष बाद बच्चा हुआ है तथा जिनके पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रहा हो वैसे आदर्श दंपत्ति को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है। पाकुड़िया सीएचसी, सलगापाड़ा पीएचसी सहित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दम्पतियों के बीच प्रोत्साहन किट वितरण किया गया है। मौके पर नव पदस्थापित डॉ. अभय सर्राफ, डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, जोगेश कुमार, जीएनएम बिना मुर्मू उपस्थित थी।...