अररिया, जून 30 -- जोगबनी, हि.प्र.। एसएसबी 56वीं वाहिनी की जोगबनी बीओपी और बथनाहा की स्पेशल टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर मीरगंज थान मंदिर वार्ड 22 के आसपास पास की गई। गिरफ्तार युवक का नाम मुहम्मद हसीब है जो अमौना वार्ड नंबर 21 निवासी मो सदिक का 27 वर्षीय पुत्र है। वे एक ऑटो रिक्शा में तीन प्लास्टिक की बोरियों में भरकर 887 बोतल कोडीन युक्त सिरप ले जा रहा था। बताया कि यह सिरप हरिपुर, फारबिसगंज से नेताजी चौक, जोगबनी लाया जा रहा था। एसएसबी की विशेष गश्ती पार्टी ने ऑटो सहित सिरप जब्त किया। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जोगबनी थाना को सौंप दिया गया। वहां प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। गश्ती...