नई दिल्ली, फरवरी 14 -- टेक कंपनी Xiaomi 18 फरवरी को भारत में पैड 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन को सेल के लिए उपलब्ध करने वाली है। यह टैबलेट अमेजन, mi.com और शाओमी के सभी रिटेल स्टोर्स पर सिर्फ 32,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी के इस टैबलेट के साथ खास ऑफर भी मिलेगा और सेलेक्टेड बैंकों के साथ हजार रुपये का डिस्काउंट का फायदा ग्राहक ले सकेंगे। 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से टैब की प्री-बुकिंग की शुरुआत हो जाएगी। Xiaomi Pad 7 Nano टैक्सचर डिस्प्ले एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स शाओमी के पैड 7 नैनो टैक्सचर डिस्प्ले एडिशन वाले टैबलेट में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इसमें नैनो टैक्सचर डिस्प्ले है, जिससे घर से बाहर इस्तेमाल करने के समय बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। टैब में नैनो मीटर स्केल टेक्सचर सरफेस है, जो लाइ...