जहानाबाद, सितम्बर 28 -- विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा सेवा पखवाड़ा अभियान, दी जा रही योजनाओं की जानकारी विशेष शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर किया जा रहा निवारण अरवल, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर दिए जाने की योजना का लाभ अब दिखने लगा है। विदित है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही निशुल्क बिजली योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को माह जुलाई के खपत के आधार पर 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य करते हुए अगस्त माह का बिल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता परवेज आलम ने बताया कि विगत माह अरवल विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत कुल 106561 घरेलू बिजली उपभोक्ता...