रामपुर, मई 27 -- पहले चरण में जिले में 88401 अभिभावकों के खाते में ड्रेस आदि खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गई। लखनऊ में हुए कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों, शिक्षकों ने सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार और बीएसए कल्पना देवी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में सत्ता में आई है, तब से बेसिक शिक्षा में व्यापक सुधार हुआ है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरीश गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के साथ अन...