महाराजगंज, फरवरी 8 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गांवों में आवास का सर्वे करने में लेखपाल रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 130 लेखपालों में अब भी 75 लेखपालों ने सर्वे का कार्य शुरू ही नहीं किया है। वहीं जिले के 882 गांवों के सापेक्ष 368 गावों में भी सर्वे का कार्य नहीं शुरू हुआ है। जबकि इसी माह के अंत तक सर्वे पूरा किया जाना है। जिला प्रशासन ऐसे लेखपालों की सूची तैयार रहा है। इन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को लाभ दिलाए जाने के लिए इस बार ऑनलाइन सर्वे जनवरी से चालू है। सर्वे कार्य में ग्राम पंचायत अधिकारियों के अलावा लेखपालों को भी लगाया गया है। इन सर्वेयरों को गांवों में जाकर आवास के लिए मोबाइल एप से सर्वे किया जाना है। सर्वे में राजस्व विभाग के 130 लेखपालों क...