औरैया, जनवरी 20 -- औरैया, संवाददाता। जनपद के सभी ब्लॉकों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंचायत सहायकों और संगीनियों की बैठक आयोजित की गई। बैठकों में स्वास्थ्य विभाग और ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों ने शेष पात्र लाभार्थियों के कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाने के निर्देश दिए। इस कार्य की समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी ने की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी और जिला क्रियान्वयन इकाई के सदस्य बैठकों में शामिल हुए। बैठक में पंचायत सहायकों को ग्रामवार शेष लाभार्थियों की सूची और लक्ष्य से अवगत कराया गया। योजना से संबंधित आंकड़ों के अनुसार जिले में 1,60,316 परिवारों के सापेक्ष 1,41,327 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बन चुका है, जो...