मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता चांदनी चौक से बखरी तक 7.65 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग ने 88.38 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। इस इलाके में बस स्टैंड होने के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है। सड़क कम चौड़ी होने के कारण बस की पार्किंग के दौरान गाड़ियों की कतारें लगी रहती हैं। वहीं, साइड लेन में अक्सर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। यात्रियों के चढ़ने-उतरने के दौरान भी गाड़ी रुकने से जाम लगता है। सड़क चौड़ी होने से यह समस्या दूर हो जाएगी। वहीं इस इलाके में कई ब्लैक स्पॉट भी हैं। सड़क चौड़ी होने से दुर्घटना की संभावना भी कम होगी। केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के तहत यह स्वीकृति दी गई है। इसके बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। पथ निर्माण विभाग की ओर से...