मैनपुरी, मई 24 -- मैनपुरी। 22 वर्ष पूर्व कस्बा भोगांव स्थित स्टेट बैंक में हुई 88.20 लाख की लूट के मामले में आरोपी बनाए गए तीन लोगों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। इस घटना में बैंक के सुरक्षा गार्ड, एकाउंटेंट सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी और बैंक के स्ट्रांग रूम को खोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में पुलिस ने भोगांव के पूर्व चेयरमैन अकबर कुरैशी सहित चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन पुलिस लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर पायी। अकबर कुरैशी डकैती कांड के बाद भोगांव का चेयरमैन बना था। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी ग्रीशचंद्र दुबे पुत्र कुंवर बहादुर ने भोगांव पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 28 जनवरी 2003 को वह भोगांव स्थित स्टेट बैंक में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करने के ल...