देहरादून, मार्च 10 -- देहरादून में 88 साल के बुजुर्ग की राजपुर रोड स्थित कीमती संपत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि डीपी अग्रवाल निवासी रेसकोर्स ने तहरीर दी। बताया कि उनकी राजपुर रोड पर राकेश अग्रवाल और राजीव बैरी के साथ खेवट संख्या बीस में जमीन है। डीपी अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि संजय कुमार, आदिल, हितेश कुमार, कार्तिक उनियाल, अविनाश खत्री, आशीष खत्री और राजीव कंसल समेत कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी संपत्ति को धोखाधड़ी से कई लोगों को बेचने की साजिश रची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगे विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखकर तीन दोस्त ठगी का शिकार हो गए। ...