बक्सर, फरवरी 17 -- ब्रह्मपुर। स्थानीय पुलिस ने निमेज मोड़ के पास बलुआ रोड में घेराबंदी कर 88 लीटर शराब के साथ बाइक सवार दो कारोबारी को मौके से ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि यूपी से बलुआ गांव वाले रास्ते से होकर बाइक सवार कारोबारी शराब की एक बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा निमेज मोड़ के पास उनकी घेराबंदी कर दी गई। बाइक सवार धंधेबाज जैसे ही वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें मौके से ही 88 लीटर शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए शराब कारोबारियों की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना के कठार गांव निवासी शंकर कुमार व ललन जी के डेरा के विश्वकर्मा चौधरी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...