आरा, मई 23 -- -22 विभागों की योजनाओं का मिला लाभ आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के 88 महादलित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान सरकार के 22 विभागों की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। कैंप में आए 9231 आवेदनों में से 3053 आवेदनों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी दो महीनों में जिले के सभी महादलित टोलों को शत- प्रतिशत सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित न रह जाए। इन शिविरों की सतत निगरानी वरीय पदाधिकारियों की ओर से की जा रही है, ताकि योजनाओं के लाभ सुचारू रूप से जरूरतमंद...