मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- मंडल मुख्यालय में चले सघन टिकट चेकिंग अभियान में 282 यात्रियों को पकड़ा। इनमें 88 यात्री बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे थे। विभिन्न स्टेशनों से टीटीई व चेकिंग की 21 स्टाफ की टीम ने पूरे दिन में मुरादाबाद में रुकी 26 ट्रेनों को खंगाला। इस दौरान सुरक्षा के तौर पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भी सक्रिय रही। डीआरएम व सीनियर डीसीएम के निर्देश पर मुरादाबाद स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार सुबह से शाम तक व्यापक टिकट चेकिंग अभियान के चलते स्टेशन पर अफरातफरी मची रही। अभियान में सुबह आठ बजे से ट्रेनों को खंगााला शुरू किया गया। शाम तक मुरादाबाद मे सभी प्लेटफार्म पर रुकीं विभिन्न ट्रेनों में जनरल से लेकर एसी कोचों में भी टिकट चेकिंग चली। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अभियान में बेटिकट और अनियमितता...