मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- उपजिलाधिकारी ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य को लेकर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नवीन अपडेट साझा किए। एसडीएम ने बताया कि पुनरीक्षण का लगभग 88 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है,शेष कार्य 11 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। एसडीएम प्रीति सिंह ने कहा कि 4 दिसंबर से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) राजनीतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ताओं (बीएलए) के साथ मिलकर घर-घर संपर्क कर छूटे हुए मतदाताओं का विवरण जुटाएंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से बीएलओ का पूरा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता व समयबद्धता बनाए रखने के लिए समय-समय पर प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठकें बुलाई जाती हैं और आवश्यक अपडेट साझा किए जाते हैं। बैठक में कां...