औरंगाबाद, फरवरी 20 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के 88 पथों के जीर्णोद्धार को स्वीकृति मिली है। यह जानकारी विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पथ उन्नयन, नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पथों को स्वीकृति मिली है। कहा कि पथों की हालत बेहद जर्जर हो गई थी। आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पथों के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। इस दिशा में प्रयास किया गया और पथों को स्वीकृति मिली। स्वीकृत पथों में कामा बिगहा खरकनी सिमरा पथ, खजूरी टीका पथ, रिसियप सिमरा पथ, कुटुंबा दशवत बिगहा माली पथ, मथुरापुर पथ, खपरमंडा पथ, रामपुर पथ, चंद्रगढ़ गजना धाम पथ, खजूरी पांडु पथ, आरती पथ, बालूगंज बलुआही पथ, सुकन बिगहा पथ आदि शामिल है। इन पथों की स्वीकृति मिलने पर नीलम सिंह, सविता देवी, जगन ...