वरीय संवाददाता, दिसम्बर 13 -- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है। महज 88 दिनों में 50 हजार यात्रियों ने यहां से उड़ान भर ली है। इस मामले में यह दरभंगा हवाई अड्डा से भी आगे निकल चुका है। पूर्णिया एयरपोर्ट से 50 हजार यात्रियों के उड़ान भरने का भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) ने जश्न भी मनाया। पूर्णिया एयरपोर्ट पर केक काटा गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे की अभूतपूर्व उपलब्धि की घोषणा करते हुए अत्‍यंत हर्ष हो रहा है। हवाई अड्डा आरंभ होने के बाद से अब तक 50,000 से अधिक हवाई यात्रियों को सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टर्मिनल भवन का उद्घाटन 15 सितंबर 2025 को किया गया था। इस क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती ...