सीतामढ़ी, मई 29 -- शिवहर,हिप्र.। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 88 ग्रामीण सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। करीब 140 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण शुरू करने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में लगी है। विभाग बरसात से पहले चयनित सभी सड़कों को आवागमन के लायक बना देगी। ग्रामीण कार्य प्रमंडल शिवहर के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार भार्गव ने बताया कि नए सिरे से निर्माण के लिए चयनित 88 सड़कों में से 73 सड़कों का निर्माण शुरू करने के लिए एकरारनामा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं शिवहर प्रखंड से जुड़े सड़कों के निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि चयनित सभी 88 सड़कों को छह पैकेज में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले ...