नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- कभी मल्टीबैगर कहे जाने वाले जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट और टूटकर 147.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को भी 5% की गिरावट आई थी। एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 51 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से कंपनी के शेयर 87 पर्सेंट टूट गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे, जो कि 8 अप्रैल 2025 को 147.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। छह महीने में शेयरों में 81% से ज्यादा की गिरावटजेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में छह महीने में 81.65 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 8 अक्टूबर 2024 को 804.20 रुपये पर थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर 8 अप्रैल...