पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को 870 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रैक्टर समेत खिखरमनिया निवासी चालक सोनू ऋषि को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक सीमेंट लोड ट्रैक्टर से विदेशी शराब की खेप बेलौरी होकर लायी जा रही है। एनएच 31 बेलौरी बाईपास के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया। गुलाबबाग की ओर से आ रहे बिना नम्बर प्लेट के एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया गया। चालक वाहन रोक कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी में विभिन्न ब्रांड की 870 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। ट्रैक्टर के ट्रॉली पर सीमेंट लोड था जिसके नीचे शराब छुपा कर रखी गई थी। चालक ने पूछताछ पर बताया कि यह शराब बेलवा कामत निवासी शराब माफिय...