बुलंदशहर, अगस्त 3 -- नरौरा पुलिस और स्वाट टीम देहात ने बेलौन गेट के पास से तीन शातिरों को 87 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में नकली नोट चलाए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी बरामद की है। तीनों आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकली नोट छापकर छोटी दुकानों पर चला देते थे। पुलिस ने पूछताछ कर तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। रविवार को एसपी सिटी डॉ. तेजवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बताया कि नरौरा पुलिस और स्वाट टीम देहात ने चेकिंग के दौरान नरौरा के बेलौन गेट नंबर एक के पास से तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 87 हजार रुपये के नकली नोट और बाइक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रहवर अली, यावर अली निवासी गांव भसराला थाना अलापुर जिला बदायूं और अनीस...