संभल, जुलाई 22 -- शिवरात्रि पर्व पर जिले के 87 प्रमुख शिवालयों में बुधवार को जलाभिषेक होगा। हरिद्वार और आसपास के गंगाघाटों से कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्तों का जोश देखते ही बन रहा है। मंगलवार को शहर की गलियों में 'हर-हर महादेव' और 'बम भोले' के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे। महिलाएं भी पूरे श्रद्धा और उमंग के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल हो रही हैं।शहर के हर प्रमुख पॉइंट पर पुलिस चौकस है और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। कहीं भी कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। बुधवार को जिले भर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...