नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अगर आप क्राइम, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी फिल्में देखने का शौक रखते हैं, तो जी5 पर आई ये नई फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। इसमें झूठ, सच और धोखे के उस खेल की कहानी दिखाई गई है जो आखिरी पल तक आपको उलझाए रखती है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।क्या है फिल्म की कहानी? फिल्म का नाम 'इंटेरोगेशन' है। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक रिटायर्ड जज की मौत से होती है। जांच के दौरान पुलिस का शक चार लोगों पर जाता है जो उस दिन जज साहब से मिलने आए थे। फिर शुरू होता है सवाल-जवाब का सिलसिला यानी 'इंटेरोगेशन'। हर एक की अपनी कहानी, लेकिन किसी की भी बात पर पूरा यकीन नहीं होता। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आपको हर सीन पर लगेगा, "अरे ये तो कातिल हो सकता है!" लेकिन अगले ही पल...