संभल, नवम्बर 12 -- जनपद में गोवंशीय पशुओं की समस्या लगातार गहराती जा रही है। प्रशासन द्वारा 87 गोशालाएं संचालित किए जाने के बावजूद सड़कों और खेतों में बड़ी संख्या में गोवंशीय पशु खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं। ये आवारा पशु न केवल किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि सड़कों पर हादसों का कारण भी बन रहे हैं। जनपद संभल में 87 गोशालाओं का निर्माण और करोड़ों का खर्च होने के बावजूद सड़कों पर आवारा गोवंश की समस्या जस की तस बनी हुई है। अब जनता और किसान दोनों की निगाहें प्रशासन पर हैं कि वह इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए कब ठोस कदम उठाता है। बीते वर्ष बबराला की साप्ताहिक बाजार में एक सांड के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। यही नहीं अब तक दर्जनों लोग ऐसे हमलों में घायल हो चुके हैं। उसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। आवार...