प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। जिले के गांवों में अब सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इसका निर्माण होगा। जिले में 87 सड़कों का चयन हुआ है। निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है। जिले के गांवों में खराब सड़कों का पिछले दिनों सीडीओ हर्षिका सिंह ने सर्वे कराया था। इस दौरान पाया गया कि गंगा के किनारे के 87 गांवों में सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। इन सड़कों को फिर से खोद कर पूरी तरह से बनाने के लिए काम किया जाएगा। इसके बाद सड़कों के सर्वे की रिपोर्ट बनाई और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसका चयन किया गया है। 500 से अधिक की आबादी वाले गांवों का हुआ है चयन योजना के तहत 500 से अधिक आबादी वाले गांवों का चयन किया गया है। इसमें गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले मार्ग की मरम्म...