बाराबंकी, अक्टूबर 2 -- कोठी। स्थानीय पुलिस ने बीते वर्षों में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 87 मामलों से संबंधित बरामद 1078.8 लीटर कच्ची शराब और उसे बनाने के उपकरण नष्ट किया। बुधवार को यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई। क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह व इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में यह विनिष्टीकरण अभियान चला। इसमे थाना परिसर में गड्ढा खोदकर कल्पों में जमा कच्ची शराब को भरकर मिट्टी से पाट दिया गया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी क्षेत्र हैदरगढ़ भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...