नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Triveni Engineering Q1 Results: त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार, 29 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे Rs.4.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह सालाना आधार पर 86% घट गया। पिछले साल यह इसी तिमाही में 31.2 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 22.8% बढ़कर Rs.1,598 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले Rs.1,301 करोड़ था। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 1.7% बढ़कर Rs.367.7 पर बंद हुए। इस साल अब तक शेयर में 20% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। कल बुधवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।क्या है डिटेल जून तिमाही में ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) भी 38% घटकर Rs.53.3 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले Rs.85.8 करोड़ थी। मार्ज...