मधुबनी, सितम्बर 7 -- घोघरडीहा। प्रखंड की 17 पंचायतों में पीएम आवास योजना 2.0 के सेल्फ सर्वे में सूचीबद्ध आवेदकों की प्राथमिक स्तर पर जांच पूरी हो गई है। प्राथमिक जांच पंचायत सचिवों द्वारा किया गया है। योजना के तहत 8603 व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं को सूची में जोड़ा था। जिसमें अमहि 1154, बसुआरी 240, बिशनपुर 333, ब्रह्मपुर बथनाहा 214, ब्रह्मपुर दक्षिणी 986, ब्रह्मपुर उतरी 130, छजना 34, चिकना 938, इनरवा 223, केवटना 617, नौवाबाखर 679, परसा दक्षिणी 573, परसा उतरी 245, पिरोजगढ़ 441, सांगी 916, सरौती 582, एवं सुदै रतौली पंचायत के 298 व्यक्ति शामिल है। सबसे कम छजना पंचायत के मात्र 34 व्यक्तियों ने आवास योजना के लिए सेल्फ सर्वे के माध्यम से आवेदन किया है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर पर सत्यापन प...