जहानाबाद, अगस्त 4 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद जिले के करीब 86 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली बिल शून्य आएगा। अरवल जिला अंतर्गत कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 108225 है। जिसमें से 85821 उपभोक्ता ऐसे है, जिनकी बिजली की खपत प्रतिमाह 125 यूनिट से भी कम है। 125 यूनिट से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने की जरूरत नहीं होगी। कुल उपभोक्ताओं में से स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की संख्या 16591 एवं शेष विना स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता की संख्या 69230 है। इसके लिए आवश्यक जानकारी हेतु हेल्प लाईन नं- 1912 जारी किया गया है। इधर, जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेशानुसार अरवल जिले में कुल 20 स्थानों पर मुख्यमंत्री उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 अगस्त...