जहानाबाद, मई 2 -- उत्पाद पुलिस ने खोजी कुत्ते व ड्रोन से खोजे अड्डे चार धंधेबाज समेत नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन अभियान चलाया। इस दौरान पिछले चौबीस घंटे के भीतर खोजी कुत्ते और ड्रोन के माध्यम से शराब बनाने के अड्डे की खोज की गई और करीब 86सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। सर्च अभियान के दौरान 112 लीटर निर्मित महुआ शराब भी जप्त की गई। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्पाद निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी। मखदुमपुर के पलेया महादलित टोले में शराब बनाने के एक बड़े अड्डे का पता चला। इस गांव के अलावा बेला- वीरा, ताजपुर, चातर, इरकी और वभना समेत करीब डेढ़ दर्जन गांवों में सर्च अभियान चलाया ...