सहारनपुर, अगस्त 5 -- गंगोह। हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज में एनसीसी 86 यूपी वाहिनी की सीनियर डिवीजन की भर्ती संपन्न हुई। भर्ती में 77 बालक व 39 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कुल 80 केडिटों की भर्ती होनी है। प्रतिभागियों में शामिल सभी छात्र व छात्राओं का प्रधानाचार्य विजय कुमार ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, वृक्षारोपण, रक्तदान आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चयन प्रक्रिया में लंबाई ,दौड़ ,पुशअप व लिखित परीक्षा के द्वारा कैडेट का चयन किया गया। समिति में सूबेदार नीरज सिंह , सूबेदार संजय भट्ट , हवलदार हरप्रीत सिंह , हवलदार नायब सिंह, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर आयुषी राणा रहे। सीनियर कैडेट रहमान , हार्दिक ,लक्ष्य , खुशी , साक्षी बोकाडिया सहित, संजय सैनी , धर्मवीर ...