नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Harshil agrotech share: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत तो एक रुपये से भी कम है लेकिन उन्हें ऑर्डर मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- हर्षिल एग्रो टेक है। इस कंपनी को 113 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस हलचल से अब सोमवार को कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 86 पैसे पर रही थी। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 11.79 रुपये है। शेयर का यह भाव 2024 में था। इसी तरह, 0.82 पैसा शेयर के 52 हफ्ते का लो है।क्या है डिटेल हर्षिल एग्रो टेक ने शेयर बाजार को बताया कि उसे यह वर्क ऑर्डर/परचेज ऑर्डर हीरा मर्चेंट्स से मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को अहमदाबाद एपीएमसी और खरीदार द्वारा तय किए गए वेयरहाउस व कोल्ड स्टोरेज पर 45 दिनों की अवधि में सप्लाई करनी होगी। कंपन...