हापुड़, जून 12 -- जनपद में पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा गुरूवार को संपन्न हो गई है। अंतिम दिन 86 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि जनपद में पॉलीटेक्निक परीक्षा के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन हापुड़ को बनाया गया था। प्रवेश परीक्षाएं एक सप्ताह पहले शुरू हुई थीं। गुरूवार को परीक्षा के आखिरी दिन कुल आवंटित 121 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 86 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा में 35 छात्र अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...