भागलपुर, जुलाई 9 -- सन्हौला प्रखंड में उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा। इसको लेकर मंगलवार को सभी बूथों पर मतदान कर्मी को मतदान सामाग्री के साथ पहुंचा दिया गया। इस चुनाव को लेकर प्रखंड में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं। 15 बूथ तेलोंधा पंचायत में और एक बूथ सन्हौला पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बनाया गया है। तेलोंधा पंचायत में कुल 8570 मतदाता हैं। जिसमें 4176 महिला और 4570 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे मुखिया, सरपंच, पंच और वार्ड सदस्य पद का चयन होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...