नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Redmi अब स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रांड अब सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन तैयार कर रहा है। एक नई लीक से पता चलता है कि रेडमी 8500mAh की बैटरी कैपेसिटी वाले एक फोन पर काम कर रहा है। यह हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी टर्बो 4 प्रो की बैटरी से लगभग 1000mAh ज्यादा है, जिसमें 7550mAh की बड़ी बैटरी है। गिज्मोचाइना ने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि रेडमी कथित तौर पर फोन की बॉडी की मोटाई 8.5 एमएम से कम रखने में कामयाब रही है। बता दें कि, छोटी बैटरी वाले कई फोन्स का माप इतना ही होता है, या उससे भी ज्यादा मोटा होता है। उदाहरण के लिए, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 8.2 एमएम मोटा है और इसमें केवल 5000mAh की ...