साहिबगंज, मई 29 -- साहिबगंज। खरीफ मौसम 2025 के लिए जिला में 850 क्विंटल एमटीयू-7029 प्रभेद के धान बीज की पहली खेप गुरुवार को पहुंच गई है। उम्मीद है कि शुक्रवार से किसानों के बीच बीज वितरण शुरू हो जाएगा। जिला विभिन्न प्रभेद के 4850 क्विंटल बीज आवंटित किया गया है। अगले कुछ दिनों में शेष बीज जिला को मिल जाने की उम्मीद है। दरअसल,इस क्षेत्र के किसान रोहणी नक्षत्र में खेत में धान का बिचड़ा गिराते हैं। इससे मानसून दस्तक देते ही धनरोपनी शुरू में सुविधा होती है। इसबार 25 मई से रोहणी नक्षत्र प्रवेश कर चुका है। मानसून के भी एक सप्ताह पहले ही यहां पहुंचने की संभावना है। बीते कई दिनों से प्री मानसून बारिश हो रही है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों के बीच धान बीज वितरण का यह सही समय होगा। तीन ब्लॉक के 11 नोडल लैम्पस में हुआ भंडारण जिले में पहले फ...