बागेश्वर, जुलाई 17 -- बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 170 मतदान पार्टियों के 850 कार्मिको सहित छह जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने कार्मिकों से कहा कि मतदान की गोपनीयता को लेकर विशेष ध्यान रखें। बीडी पांडेय कैंपस सभागार में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने, हस्त पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन करने और अपनी शंकाओं का यथासमय समाधान मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...