मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा 850 करोड़ रुपये की नई आवासीय एवं विकास योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। जिन्हें रहीमपुर, छाता, गोवर्धन एवं बरसाना क्षेत्रों में विकसित किया जाना है। इन योजनाओं के अंतर्गत भूमि क्रय पर यह राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त वृंदावन-जैंत की गोविंद विहार योजना, राल की हनुमंत विहार योजना सहित छाता एवं रहीमपुर क्षेत्रों में निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान किया गया है। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ऐतिहासिक बजट को मंजूरी दी गई। बैठक में सर्वप्रथम मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2026-27 के प्रस्तावित आय-व्ययक (बजट) को अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें कुल रुपए 2082....