जहानाबाद, अगस्त 12 -- योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन देने की आवश्यकता नहीं उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री हरि साहनी भी रहे उपस्थित अरवल, निज प्रतिनिधि। प्रभारी मंत्री हरि साहनी की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। बिजली उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम अरवल जिले के प्रत्येक प्रखण्ड के 04 कार्यक्रम स्थलों पर किया गया। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के लाभार्थी सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता है। इस योजना के लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। लाभ बिजली बिल में अपने आप समायोजित हो जायेगा। इस योजना का लाभ स्वत: मिलेगा, किसी भी प्रकार का ओटीपी की जरूरत नहीं होगी। अरवल जिला अंतर्गत कुल उपभोक्त...