पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया शहर अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से निर्माण हो रहे सड़कों का निरीक्षण विधायक विजय खेमका ने किया। बुडको के अधिकारी की उपस्थिति में वार्ड संख्या 10 गुडमिल्की, न्यू वसंत विहार तथा वार्ड 1 में डिफेन्स कॉलनी, मौर्य कॉलनी में सड़क का मुआयना किया। उन्होंने कहा शहर के विभिन्न वार्डों में पहले चरण के 30 सड़क का निर्माण कार्य बुडको द्वारा हो रहा है तथा शीघ्र ही एक सप्ताह के अंदर दूसरे चरण का 29 और सड़क का निर्माण शुरू होगा। शहर में निर्माण हो रहे दो बड़े नाले की प्रगति की जानकारी विधायक ने बुडको के एसडीओ से जानी तथा निर्माण कार्य मे गति लाने का निर्देश दिया। विधायक ने नगर आयुक्त से नगर पूर्णिया निगम अंतर्गत 85 सड़क जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है उन सड़कों का निर्माण क...