लखीसराय, अक्टूबर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत लखीसराय जिले में वृद्ध एवं लाचार मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर अब ऐसे मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं या शारीरिक रूप से अक्षम हैं, उन्हें अपने घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत जिले के सभी 5946 वृद्ध मतदाता है जिसमें पूरुष 2855 और महिला 3091 मतदाता है। लखीसराय विधानसभा में 2692 और सूर्यगढ़ा विधानसभा में 3254 मतदाता के घर संबंधित विधानसभा के बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को पोस्टल बैलेट डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान का विकल्प उपलब्ध कराएंगे। बीएलओ वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें आवेदन फार्म उपलब्ध कराए...