पिथौरागढ़, अगस्त 26 -- पिथौरागढ़। पुराना बाजार वार्ड के 85 वर्षीय बुजुर्ग भूमि का मालिकाना हक न मिलने से परेशान हैं। मंगलवार को पूरन चंद्र जोशी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 वे वह नगर के भवानी गंज में परिवार संग रह रहे हैं, जो नजूल भूमि है। कहा कि वर्षो से उक्त भूमि को फ्री होल्ड करने व मालिकाना हक को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। इससे वह परेशान हैं। कहा कि उनके परिवार की आजीविका का जरिया पशुपालन है। भूमि पर मालिकाना हक न होने से उनके परिवार को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है। जोशी ने प्रधानमंत्री से उनकी समस्या का संज्ञान लेकर समाधान की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...