गोरखपुर, फरवरी 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण इसी माह आवासीय परियोजना कुश्मी एन्क्लेव को ईपीसी मोड (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) पर लांच करेगा। कुश्मी एन्क्लेव के लिए तलपट मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया में है। जल्द ही निविदा आमंत्रित होगी। मानचित्र स्वीकृत होते ही उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (यूपी रेरा) में पंजीकरण के लिए आवेदन होगा। लच्छीपुर में ललितापुरम कालोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि में कुश्मी एनक्लेव के तहत 286 फ्लैट बनाए जाने का निर्णय लिया गया। कुश्मी एनक्लेव की प्रारंभिक परियोजना का जून माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतिकरण भी हुआ था। बॉक्स यह है अनुमानित कीमत इस परियोजना में 52 लाख रुपये की अनुमानित लागत में 860 वर्गफीट कवर्ड एरिया का 02 बीएचके फ्लैट, 85 लाख ...